Sunday, July 4, 2010

reason

The Bengal tiger is endangered because it is poached for its body parts to cater to an illegal market. Another reason is habitat loss due to depletion of forest cover interference of humans and encrochment of forest land by people causing fragmentation. At the turn of the century, there were almost reportedly 40,000 tigers in India, but now only around 4,000 remain in the wild.
Tigers are facing major population losses & extinction. Tigers are killed for sport, skins & body parts. The 1950s saw extinction of the Caspian tiger. The Bali and Java tiger are also extinct. The last Bali tiger was killed in 1937; the last Javan tiger was seen in 1972. India today has the largest number of tigers, with between 3,600 to 4,000. The South China tiger (20-30 are remaining), is nearly extinct in the wild.

why save tigers?

Tiger is symbol of wilderness and well-being of the ecosystem. By conserving and saving tigers the entire wilderness ecosystem is conserved. In nature, barring human beings and their domesticates, rest of the ecosystem is wild. Hence conserving wilderness is important and crucial to maintain the life support system. So saving tiger amounts to saving the ecosystem which is crucial for man's own survival.

Monday, June 28, 2010

आमिर खानः सत्याग्रह का संकल्प

इस शताब्दी में पीने का पानी तेल से भी महंगा होगा। जल विशेषज्ञ मानने लगे हैं कि आने वाले सालों में पानी को लेकर युद्ध भी हो सकता है। उत्तर पश्चिमी भारत में तो भूजल सालाना एक फीट की रफ्तार से नीचे गिर रहा है।

देश के 15 फीसदी से ज्यादा ब्लॉकों में पानी लगभग खत्म है यानी हालात बेहद खतरनाक हैं। दुनिया भले ही नक्शे पर नीली नजर आती हो लेकिन उपयोग करने लायक पानी महज एक फीसदी से कम है। दरअसल समस्याएं भी हम लोगों ने न केवल पैदा की, बल्कि बढ़ाई हैं। वनों का विनाश, ग्लोबल वार्मिग और जलवायु परिवर्तन के खतरे से हम सब वाकिफ हैं। लेकिन पानी का मोल न समझने के कारण ही आज महासंकट में फंस गए हैं।

कब तक धरती का सीना चीरकर जल निकालते रहेंगे और इस अनमोल खजाने को यूं ही बर्बाद करते रहेंगे? अब यह और नहीं चलने वाला। प्रकृति से जो लिया, उसे लौटाना भी होगा। स्रोत असीमित नहीं हेैं। रेनवाटर हार्वेस्टिंग, रीसाइक्लिंग कोई सरकारी कवायद नहीं हो सकती। पानी की एक-एक बूंद का बार-बार इस्तेमाल करना हमारा कर्तव्य है। महज 15 फीसदी पानी बचाना- जी हां, यह बहुत ही आसान है।

पानी बचाने का एक उपाय 21 दिनों तक अपनाएं, फिर आदत में आ जाएगा। जरूरत संकल्प लेने की है। यकीन मानिए इस पर अमल से आप पर रत्तीभर भी फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन यदि भूजल भंडारों से 15 फीसदी कम पानी निकाला जाए तो फर्क पड़ना लाजिमी है।

कुएं, तालाब, बावड़ी फिर जल से लबालब भरें, इसके लिए निजी और सामूहिक तौर पर कदम उठाने पड़ेंगे। यही तो है जल सत्याग्रह। यानी जरूरत से ज्यादा एक भी बूंद पानी बर्बाद न करने का संकल्प।

Friday, June 25, 2010

Animals have no use for payouts—they can't move to another town, they can't eat something else, and they can't pursue another line of work. So BP owes animals something different! As oil continues to wreck the water and destroy animals' breeding, nesting, and feeding grounds in the Gulf of Mexico, tens of thousands of animals are suffering and dying painful and lingering deaths—and there is no end in sight.